
गाजीपुर (मारूफ खान): जिलाधिकारी एमपी सिंह और पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह के निर्देश पर गुरुवार की शाम यातायात प्रभारी सुशील मिश्रा ने शहर के लंका स्थित अवैध करण्डा ऑटो स्टैंड व रौजा ऑटो स्टैंड पर कार्यवाही की।
यातायात प्रभारी ने कार्यवाही के दौरान यातायात नियमो का पालन न करने, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट व तीन सवारी चलने वाले लोगों के ऊपर कार्यवाही करते हुए चालान किया।
इस दौरान उन्होंने अवैध स्टैंड पर मिले 6 ऑटो में 3 का चालान किया और तीन से जुर्माना वसूला। उन्होंने बताया कि इस दौरान कुल 102 चालान किया गया और 2000 शुल्क वसूला गया। यातायात प्रभारी के इस कार्यवाही से ऑटो चालकों और मोटरसाइकिल चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।