
बाराचवर: गाजीपुर के कासिमाबाद तहसील के बाराचवर ब्लाक अंतर्गत रामपुर उर्फ मुबारकपुर (ढोंढाडीह) ग्राम सभा के युवाओं एवं बच्चों द्वारा स्वतंत्रता दिवस खास तरीके से मनाया गया.
स्वतंत्रता दिवस पर सत्यम, नीरज, रजनीश, राहुल, पवन, अमरजीत, गोलू, रोहित, पंकज इत्यादि बच्चों के द्वारा में ढोंढाडीह स्टेशन से लेकर पूरा बाजार को साफ-सफाई किया गया.
वहीं स्थानीय दुकानदारों ने समाज सेवी दिलीप चौरसिया के नेतृत्व में पहली बार स्वतंत्रता दिवस मनाने का निर्णय लिया। जिसके बाद डॉक्टर जमीर अंसारी व डॉक्टर शिवनाथ सिंह यादव के द्वारा ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित गिरजा, इंद्रदेव राजभर, पवन कुमार कुशवाहा, उमेश गुप्ता, राजकुमार, बद्रीनाथ, शेषनाथ, गायक अशोक यादव, हीरा इत्यादि समस्त दूकानदारों ने भाग लिया.
सबने उपस्थित लोगों को यह विश्वास दिलाया कि अब से प्रत्येक वर्ष हम लोग आपस में मिलकर अपने देश के मान-सम्मान हेतु यहां पर स्वतंत्रता दिवस हर वर्ष मनाएंगे.