सनबीम गांधीनगर व सरजू राय मेमोरियल पीजी कॉलेज में राष्ट्रपिता व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मनाई जयंती

करीमुद्दीनपुर: गाजीपुर जनपद के अंतर्गत गांधीनगर स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल एवं सरजू राय मेमोरियल पीजी कॉलेज में एक गोष्ठी का आयोजन हुआ.
जिसमें देश के दो महान विभूतियों राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री गाँधी की स्मृतियों को याद किया गया. राष्ट्रपिता के 151वें जयंती पर उनकी फोटो पर माल्यार्पण कर नमन किया गया वहीं पूर्व प्रधानमंत्री जय जवान जय किसान का नारा देने वाले पं० लालबहादुर शास्त्री को भी अभिवादन कर याद किया गया.
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन विडियो के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी एवं दोनों विभूतियों को स्मरण किया और इन दोनों महान विभूतियों के नक़्शे कदम पर चलने का संकल्प किया.
इसके साथ ही इस दिवस को स्वच्छता दिवस के रूप में भी मनाया गया. जैसा की आप सभी अवगत होंगे हमारे वर्तमान प्रधानमंत्री ने गाँधी जयंती पर स्वच्छता दिवस की शुरुवात की थी. इस अवसर पर विद्यालय में साफ-सफाई कर आम जनमानस को सन्देश दिया गया कि साफ-सफाई बहुत महत्वपूर्ण है जिससे तमाम बिमारियों से बचा जा सकता है.
इस अवसर पर मुख्य रुप से दिवाकर पांडे, मिंकू राय, अमित राय, मुकेश राय, नारायण जी वर्मा, विनोद शर्मा, रोहित पांडेय, मधुकर पांडेय, ओमप्रकाश और विद्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे.