
गाज़ीपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज से आयोजित सेवा सप्ताह के प्रथम दिन भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुमित तिवारी के नेतृत्व मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
जिसका उद्घघाटन भाजपा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन अवसर को भारतीय जनता पार्टी सेवा सप्ताह के रुप मे मना रही है जिसके निमित्त पार्टी के विभिन्न मोर्चा,संगठन कार्यकर्ताओं द्वारा जन सेवा से समबंधित प्रत्येक दिन पुरे सप्ताह भर अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जिसके तहत आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।उन्होने कहा की भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान का जीवन रक्षा के प्रति सराहनीय, सामाजिक कार्य किया जा रहा है। जिससे मानव जीवन के संकट काल मे जिन्दगी बचाई जा सकती है। जिलाध्यक्ष ने कहा की रक्तदान इस सृष्टि का सबसे बड़ा दान है। जिसका पुण्य जन्म जन्मांतर तक मनुष्य को मिलता रहता है।
इस अवसर पर रक्तदान करने वालों में युवा मोर्चा के जिला महामंत्री विश्व प्रकाश कुशवाहा, मानवेंद्र सिंह मानव, प्रमोद वर्मा, अविनाश सिंह, चंदन बिंद, अमरनाथ शर्मा, मनोज यादव, लाल बहादुर, हर्षित सिंह, आशुतोष राय, चंदन राजभर, विवेकानंद राय, गुरु दयाल शर्मा सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया और जीवन रक्षा के प्रति हर संघर्ष मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका की निष्ठा दोहराया ।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील सिंह, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अखिलेश सिंह,रविन्द्र राय सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।