
कासिमाबाद: कासिमाबाद थाना अंतर्गत कासिमाबाद की तरफ से आ रही तेज काली बोलोरो और बाइक सवारों की भिडंत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार दो बाइक सवारों और बोलोरो की एक्सीडेंट कासिमाबाद से पहले नसीरपुर टीकुलिया मोड़ पर हो गयी.
जिसमे बाइक और बोलोरो दोनों ही छतिग्रस्त हो गये. घटना के संबंध में बताया गया है कि कासिमाबाद थाना क्षेत्र के गंगौली गांव निवासी अनवारूल हक का पुत्र मोहम्मद आरिफ (18) और मंसूर का पुत्र मोहम्मद खालिद (30) इलेक्ट्रिक मैकेनिक काम करते थे। दोनों गांव से कासिमाबाद बाइक से जा रहे थे। तभी एक्सीडेंट हो गया। मौकेपर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
You must be logged in to post a comment.