
गाजीपुर: भारतीय जनता पार्टी जंगीपुर एवं मुहम्मदाबाद विधानसभा के सेक्टर संयोजक एवं सेक्टर प्रभारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के अध्यक्षता मे आज विडिओ कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई।
जंगीपुर विधानसभा की कार्यशाला को उद्बोधन देते हुए उ0प्र0 सरकार के उर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल ने कहा कि सेवा,संघर्ष एवं त्याग के रास्ते पर सबको साथ लेकर चलते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंता करने वाली भारतीय जनता पार्टी आज सुचिता पुर्ण कार्य करते हुए देश की ही नही विश्व का सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी है।उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी ने लोगों के भरोसे एवं विश्वास के बल पर अपने नैतिकता एवं इमानदारी के व्यवहार पर शहरों से ज्यादा गावों मे प्रसार, विस्तार किया है।
स्वागत एवं अभिवादन जिला महामंत्री प्रवीण सिंह तथा आभार धन्यवाद अवधेश राजभर ने तथा संचालन जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय ने किया।
मुहम्मदाबाद विधानसभा की बर्चुवल कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कौशलेंद्र सिंह ने कहा की भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता प्रधान विचारधारा पर आधारित संगठन है जहाँ पार्टी महामनिषियों पं दीनदयाल उपाध्याय एवं डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार करने तथा जन जन के कल्याण की ओर संगठन लगातार सक्रिय है।
विकास की किरण समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुगमता से कैसे पहुंचे इसके प्रति देश का नेतृत्व लगातार प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी अन्य राजनैतिक दलों की तरह परिवार की पार्टी नहीं है।यहाँ बुथ का कार्यकर्ता भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है।क्षमता योग्यता के आधार पर कठिन मेहनत से कार्य करने वाले कर्मठी कार्यकर्ताओं की पार्टी है। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की भौतिक संरचना के ढांचे को सुदृढ़ करते हुए आर्थिक व्यवस्था को मजबूत किया है।
कार्यशाला मे उपस्थित लोगों के प्रति धन्यवाद और आभार जताते हुए क्षेत्रीय विधायक अलका राय ने कहा की आज प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व मे देश तथा प्रदेश नित्य नये कीर्तिमानो की ओर अग्रसर है।
जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने दोनो विधानसभाओं के आगामी कार्य योजना के द्वितीय सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपने कार्यों के प्रति सदैव सक्रिय एवं सचेत रहते हुए समयबद्ध ढंग से कर्तव्य का निर्वहन करते है जिस पर संगठन को गर्व है।
कार्यशाला मे तकनीकी सहयोग कार्तिक गुप्ता एवं सह संयोजक आलोक शर्मा ने किया। कार्यशाला मे रामनरेश कुशवाहा,नवीन श्रीवास्तव, नरेन्द्र सिंह,रमाशंकर उपाध्याय, श्यामराज तिवारी, अच्छेलाल गुप्ता,रमेश सिंह पप्पू, सुनील सिंह,विनोद अग्रवाल,योगेश सिंह, त्रिवेदी,अनिल यादव,रविन्द्र राय,धनेश्वर बिंद,कृष्णानन्द राय,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, अभय मौर्य, दीनानाथ खरवार,लल्लन सिंह, सशांक राय,अभय सिंह, राजेश चौहान, धर्मेंद्र कुशवाहा,अरविन्द राय,प्यारे मोहन यादव,ओमप्रकाश गिरी,रामशीष कुशवाहा, मन्नू राजभर, सहित सभी मंडलों के अध्यक्ष प्रभारी उपस्थित रहे।