
बाराचवर: बाराचवर ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम सभा दहेन्दू मे क्षेत्र पंचायत सदस्य अरुणेंद्र पाण्डेय के द्वारा अमर शहीद भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया एवं उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया.
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सदस्य ने कहा कि भगत सिंह हमेशा कहा करते थे कि
“हमारे सीने में जो जख्म है वो फूलो के गुच्छे है ,
हमे पागल ही रहने दो ,हम पागल ही अच्छे हैं।।”
इस समाज को इस अमर शहीद से प्रेरणा लेने की सख्त जरूरत है। तभी समाज के हर वर्ग का क्रमबद्ध विकास संभव है।
उक्त अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य के पिता श्री श्री राम पांडेय , पूर्व सेक्टर प्रभारी राम शीष राम , बच्चा सिंह , अंगद पाण्डेय , अभिषेक पांडेय , गोपीचंद गुप्ता, श्री राम सिंह , अतुलित पांडेय, बीरू पांडेय , और समापन राजीव पाण्डेय महाग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सदस्य के द्वारा किया गया।