गाजीपुर

*भारतीय जनता पार्टी जनता के कल्याण तथा राष्ट् के सम्मान को सर्वोपरि मानकर राजनीति के मानक को अपनाया है।मीना चौबे*

*भारतीय जनता पार्टी जनता के कल्याण तथा राष्ट् के सम्मान को सर्वोपरि मानकर राजनीति के मानक को अपनाया है।मीना चौबे*

The surgical news
फाइल फोटो

गाजीपुर।आत्म निर्भर भारत सप्ताह अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी जंगीपुर विधानसभा के सभी पांच मंडलों मे प्रवास बैठकों को प्रदेश मंत्री मीना चौबे ने सम्बोधित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा की वैश्विक आपदा काल मे भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने जो पुरुषार्थ परमार्थ के प्रति प्रदर्शित किया है वह अनुकरणीय एवं सराहनीय ही नहीं सदा सर्वदा के लिए स्मरणीय भी है।उन्होंने कहा की *भारतीय जनता पार्टी जनता के कल्याण तथा राष्ट् के सम्मान को सर्वोपरि मानकर राजनीति के मानक को अपनाया है।* उन्होंने कहा की केन्द्र सरकार द्वारा नयी कृषि नीती की जो घोषणा की गई है वह किसानों के समृद्धि एवं हित मे उठाया गया सार्थक प्रयास है।लेकिन विपक्ष किसानों को भ्रमित कर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना चाहता है जो कतई संभव नहीं है।

जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा की राजनीति समाज सेवा है और हमे अपने नैतिक जिम्मेदारियों का कर्तव्य बोध होना चाहिए।जिसके बल पर भारतीय जनता पार्टी मे बुथ स्तरीय कार्यकर्ता शीर्ष पर जाने की क्षमता रखता है।जबकि इतिहास साक्षी है अन्य दलों मे परिवार वाद के कारण योग्यता,प्रतिभा महत्वहीन के साथ साथ समाज का हित असुरक्षित एवं बोध विहीन है।

बता दे कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी महामनिषियों के चित्र पर माल्यार्पण,पुष्पार्चन,दीप प्रज्वलित कर वंदेमातरम गायन से हुआ।
सति अनुसुइया विद्यालय मे सुहवल मंडल की बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अरविन्द राय,गाजीपुर सदर पूर्वी मंडल की बैठक नगर कार्यालय टैक्सी स्टैंड विशेश्वरगंज की अध्यक्षता धर्मेंद्र कुशवाहा, विरनो मंडल के सरस्वती शिशु मंदिर जंगीपुर मे मन्नू राजभर, मरदह दक्षिणी की हरिहरपुर मे राजेश चौहान तथा भोजापुर मंडल अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने निरंजन महाविद्यालय बिजौरा की प्रवास बैठक की अध्यक्षता किया।
प्रवास बैठकों को क्षेत्रीय मंत्री सरोज कुशवाहा,सुनिल सिंह,व्यासमुनी राय, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय,प्रवीण सिंह,अवधेश राजभर,रामनरेश कुशवाहा, रमाशंकर उपाध्याय,नरेन्द्र सिंह,संकठा मिश्रा, अच्छेलाल गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,इन्द्रदेव कुशवाहा,मनोज सिंह, रामकृपाल चौबे, दीनानाथ खरवार,कमलेश प्रकाश सिंह,अभय मौर्य,साक्षी श्रीवास्तव,हर्ष सिंह, सतीश राय,महेन्द्र नाथ दूबे सहित आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: