
गाजीपुर: भारतीय जनता पार्टी गाजीपुर के मंडल प्रशिक्षण वर्ग के तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारियों तथा मंडल अध्यक्षों की आवश्यक बैठक आज बुधवार को जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के अध्यक्षता मे हुई।
बैठक मे दो द्विवसीय मंडल वर्ग प्रशिक्षण पर विस्तार से बताते हुए जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा की 18-19 अक्टूबर को जखनियां विधानसभा के सभी पांच मंडलों,सैदपुर विधानसभा का 21-22 अक्टूबर,गाजीपुर सदर 27 -28 अक्टूबर,जहूराबाद,मरदह उत्तरी मंडल को छोडकर सभी चार मंडल 30-31 अक्टूबर,मुहम्मदाबाद विधानसभा का रेवतीपुर मंडल छोडकर पांच मंडल 2-3 नवम्बर, तथा जमानियां विधानसभा के सभी मंडल तथा मुहम्मदाबाद के रेवतीपुर मंडल का 5-6 नवम्बर जबकि जंगीपुर विधानसभा के सभी तथा जहूराबाद के मरदह उत्तरी मंडल का प्रशिक्षण वर्ग 8-9 नवम्बर को भिन्न भिन्न स्थानों पर आयोजित किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण वर्ग मे जनप्रतिनिधी, मंडल समिति,मंडल प्रभारी,सेक्टर संयोजक एवं प्रभारी,एवं मोर्चा के मंडल अध्यक्ष महामंत्री एवं उपर के ही पदाधिकारी भाग ले सकेंगे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय ने किया।
बैठक मे नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, रामनरेश कुशवाहा,विनोद अग्रवाल, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर,श्यामराज तिवारी, अखिलेश सिंह,सरोज मिश्रा,कृष्णा नन्द राय, अखिलेश राय,विपिन सिंह,अच्छे लाल गुप्ता, विष्णु प्रताप सिंह,सुरेश बिंद,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, आई टी संयोजक कार्तिक गुप्ता,विनीत शर्मा, सशांक राय,सतीश राय,प्रवीण त्रिपाठी, मनोज यादव,उमाशंकर यादव,गोपाल राय सहित सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।