
गाज़ीपुर: कोरोना के बढ़ते प्रकोप से सावधान रहने की जरूरत है और एहतियात रखना भी बहुत आवश्यक है। गाज़ीपुर जनपद में मंगलवार को दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
अब जनपद गाज़ीपुर में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 6 हो गई है। मंगलवार को एंटीजन से एक और आरटीपीसीआर से एक मरीज की शिनाख्त हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सात मरीज जिले में आइसोलेटेड है वहीं एक मरीज जनपद से बाहर है। होम आइसोलेटेड तीन मरीजों को दवा उपलब्ध कराई गई है।
वहीं बात करें वैक्सीनेशन की तो मंगलवार को जनपद में 6290 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। 12-14 साल के 3538 बच्चों को, 15-17 साल के 174 लोगों को तो वहीं वयस्कों में 2578 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।