
वेद प्रकाश सिंह जिला अध्यक्ष श्री राजपूत करणी सेना गाजीपुर मीडिया के माध्यम से पता चला कुछ लोगों ने राजपूत समाज के लड़के की दिल्ली में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।
इसकी जांच होनी चाहिए जो हाथरस कांड से बोल रहे थे संजय सिंह राज्यसभा सांसद उनसे पूछना चाहता हूं और दिल्ली सरकार क्या कर रही है।
जयचंद और मानसिंह की भूमिका निभा रहे संजय सिंह इस पर कभी नहीं बोल सकते हैं क्योंकि वह कुर्सी के लालच में बिल्कुल अंधा हो चुके हैं जो लोग हाथरस कांड पर हिमानी राजनीत कर रहे थे वह लोग कहां है नहीं बोलेंगे जानते हैं क्यों क्योंकि वहां पर हत्या करने वाला ठाकुर या ब्राह्मण नहीं है जातीय हिंसा नहीं खेल सकती है जो कि भीम आर्मी नियत में ही दिलो-दिमाग में हो गया है।
समाज के प्रति सवर्णों के प्रति जहर उगलना इसकी श्री राजपूत करणी सेना मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है और दिल्ली सरकार से सीधे शब्दों में चेतावनी गाजीपुर श्री राजपूत करणी सेना दे रही है अगर दूध का दूध पानी का पानी नहीं तो पूरे उत्तर प्रदेश के ठाकुर एवं श्री राजपूत करणी सेना के सैनिक दिल्ली जाने के लिए तैयार है रोकना है तो रोक ले अरविंद केजरीवाल।