Qries
गाजीपुरताजातरीन

पपेट शो (कठपुतली के नाच) द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

बाराचवर (यशवंत सिंह): स्थानीय चट्टी पर डाकघर के बगल मे रविवार के दिन सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से सती अनसूया ग्रामोत्थान सेवा समिति द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम कठपुतली नाच एवं मैजिक शो के द्वारा किया गया।

इस शो में लोगों की काफी भीड़ इकट्ठी हुई। इस दौरान संस्था द्वारा मास्क का वितरण एवं सड़क सुरक्षा के नियमों का पंपलेट भी बांटा गया एवं चौराहे पर पोस्टर भी चिपकाए।

Awareness of road safety by Puppet Show (puppet dance)

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प०चन्द्रीका प्रसाद पब्लिक स्कूल कामूपुर प्रबंधक एवं भा ज पा जिलाउपाध्यक्ष प०श्यामराज तिवारी ने कहा की कठपुतली के नाच और मैजिक शो के द्वारा बड़े ही सहज ढंग से लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।

कार्टून की अध्यक्षता करते हुए सती अनसूया ग्रामोत्थान सेवा समिति के सचिव कमलेश प्रकाश सिंह ने कहा कि देश में प्रतिदिन 400 लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में हो जाती है इससे बचने का एकमात्र उपाय यही है कि सड़क पर चलते समय हम सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें दुपहिया वाहन चलाते समय सिर में हेलमेट वह पैर में जूते अवश्य पहने।

चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। क्योंकि जब एक व्यक्ति सड़क दुर्घटना में मारा जाता है तो उस पर आश्रित परिवार बीवी बच्चे बूढ़े माता-पिता सब बिखर जाते उनका भविष्य अंधकारमय हो जाता है।

कार्यक्रम में देवेंद्र कुमार सिंह, असगर अली, अरुण सिंह, रितेश वर्मा, प्रताप, राजीव त्रिपाठी, सुभावती राय, नंदू गुप्ता, बब्बन तिवारी, मनीष पांडे, आनंद गुप्ता, अशोक शर्मा, मदन राम, राघवशरण सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Qries

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: