
देवकली: सैदपुर विधान सभा के पूर्व बसपा विधायक अमेरिका प्रधान उम्र 50 वर्ष का पॆतृक निवास स्थान धरवां ग्राम मे सोमवार को सुबह निधन हो गया वे कॆंसर से पीङीत थे पिछले काफी समय से मेदान्ता हास्पीटल गुरुग्राम इलाज चल रहा था।हास्पीटल से रेफर होने के पश्चात उन्हे शनिवार को सुबह धरवां गांव लाया गया जहां सोमवार को सुबह अंतिम सांस ली।अंतिम संस्कार चकेरी घाट पर दोपहर 12 बजे होगा।
अमेरिका प्रधान 3 बार धरवां के ग्राम प्रधान रहे सन 2007 मे बसपा के टिकट पर विधायक चुने गये।पार्टी के कोआर्डिनेटर व सेदपुर विधानसभा अध्यक्ष सहित अनेक पदों पर रहे।इनके बङे भाई रामदयाल राम का इसी 15 जुलाई का निधन हुआ था।पत्नी कमला देवी,पुत्र राजन,पुत्री संघ मित्रा व हंस मित्रा,भतीजा संजय राम का रो रो कर बुरा हाल है।