
गाज़ीपुर: लगातार कोरोना के बढ़ते मद्देनजर गाज़ीपुर जनपद में अब बैंकों पर भी समय का प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब सभी बैंक दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगे।
गौरतलब है कि जिले में कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। इसके अलावा राज्य सरकार ने सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को लॉक डाउन लगा रखा है। वहीं सभी दुकानों को जिला प्रशासन ने सयम 5 बजे तक खोलने का आदेश दिया है। मेडिकल और आवश्यक सेवा संबंधित छूट है।