गाजीपुरताजातरीनपूर्वांचलराजनीतिराष्ट्रीय

….तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा कंगना के समर्थन में

गाज़ीपुर: रविवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के युवा जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह के नेतृत्व में एवं करंडा और देवकली ब्लाक के पदाधिकारियों की उपस्थिति में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे एवं संजय राउत का पुतला फूंका गया।

इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से एक नारी जाति का अपमान इन लोगों ने किया है और बीएमसी की आड़ में जिस तरह से कंगना राणावत का दफ्तर जो उनके लिए मंदिर था उसको तोड़ा गया है यह बहुत ही घटिया कायराना हरकत है।

जिसकी जितनी भी निंदा की जाए बहुत कम है। आज इनके बाप दाऊद की कई ऐसी इमारतें और संपत्तियां हैं जो अवैध तरीके से हैं बहुत से ऐसे लोग हैं जिनकी संपत्ति अवैध तरीके से खड़ी की गई है जिससे यह लोग चंदे के रूप में मोटी रकम लेकर अपनी पार्टियों को चलाने का कार्य करते हैं आज उनको यह सब चीज दिखाई नहीं दे रहा है।

उसको नहीं तोड़ रहे हैं क्योंकि उनके द्वारा दिया हुआ चंदा ही इनकी कमाई का जरिया है आज पूरी की पूरी फिल्म इंडस्ट्री इस्लामिक हो चुकी है और यह लोग जो हिंदुत्व का ढोंग करते हैं हिंदुत्व के नाम पर सत्ता हासिल करते हैं और बाद में जाकर उन्हें इस्लामिक तथाकथित हस्तियों के तलवे चाटते हैं ऐसे लोगों को हिंदुत्व के नाम पर धब्बा है।

आज बाबा साहब ठाकरे भी इनकी आत्मा को देखती होगी तो कोसती होगी कि कहां से ऐसे नालायक लोगों को पैदा कर सत्ता पर आसीन कर दिया हम इस पुतले दान के माध्यम से बताना चाहते हैं कि संजय राऊत और उधव ठाकरे यह यह कान खोल के सुन लो कि अगर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा अयोध्या में आपके आने पर फूलों की माला पहनाकर स्वागत करना जानती है तो मुंबई के अंदर घुस कर तुम्हें जूतों की माला पहनाने का भी मादा रखती है।

इसलिए किसी क्षत्राणी से मिलने से पहले सौ बार विचार कर लो और कंगना राणावत से माफी मांगे इस मौके पर करंडा के द्वितीय के प्रत्याशी लाल बहादुर सिंह (दीपक ) प्रथम के प्रत्याशी मनोज सिंह देवकली चतुर्थ के प्रत्याशी प्रवीण सिंह जिला उपाध्यक्ष अमित सिंह जिला संगठन मंत्री हैप्पी सिंह जिला प्रचार मंत्री हर्ष सिंह इंद्र केस सिंह करंडा ब्लॉक अध्यक्ष अभय सिंह करंडा तृतीय प्रत्याशी विनीत सिंह ब्लॉक उपाध्यक्ष अमित सिंह (अन्नू) युवराज सिंह छोटू सिंह दिव्यांश सिंह कल्लू सिंह अमित सिंह देवकली ब्लाक अध्यक्ष अभिषेक प्रवीण सिंह शिवम सिंह राहुल सिंह आर्यन सिंह आकाश सिंह के साथ-साथ दोनों ब्लॉक के पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: