
मोहम्मदाबाद / गाजीपुर: गाजीपुर पुलिस द्वारा मुख़्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के पत्नी के नाम पर जफरपुरा वार्ड की भू-संपत्ति को कुर्क किया गया है. पुलिस ने बताया है कि इस संपत्ति को मुख़्तार अंसारी ने अवैध तरीके से अपनी पत्नी के नाम पर अर्जित की है.
मुख़्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. गाजीपुर में उनके पैत्रिक क्षेत्र में एक भू-संपत्ति को कुर्क किया गया है. इस संपत्ति कि कुल कीमत लगभग 50 लाख बताई जा रही है. यह भू-खंड मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी (Afshan Ansari) के नाम पर दर्ज थी. इस भू-खंड का कुल रकबा लगभग 88 वर्ग मीटर है.
गाजीपुर पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे (SP Rohan P. Botre) ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि जिले में उनके द्वारा गैंगस्टर एक्ट में लगभग 22 करोड़ रुपे की संपत्ति कुर्क कराई गई है. वहीं मुख़्तार अंसारी गैंग (Mukhtar Ansari Gang) की लगभग 19 करोड़ रूपये की संपत्ति कुर्क की गई है.