Qries
गाजीपुरताजातरीन

गाजीपुर: तालाब में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

गाजीपुर ।करंडा अज्ञात व्यक्ति की शव तालाब में मिला शव मामला थाना क्षेत्र के चकिया गांव में देवरहिया  बाबा के तालाब पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से  उस वक्त सनसनी फैल गई जब ग्रामीण सुबह-सुबह सड़क पर टहलने को निकले थे।

करंडा थाना क्षेत्र के सबुआ ग्राम पंचायत के चकिया गांव में देवरिया बाबा  के तालाब पर अज्ञात व्यक्ति लगभग 22 वर्ष का शव जो पानी में मिला पड़ा था।

जब ग्रामीण सुबह बगीचे में गए तो पानी में शव देखकर सन्न रह गए।    जिसके बाद  प्रशासन  को तत्काल सूचित कर दिया गया। बाएं हाथ पर कुछ  मेहंदी के निशान मिले जिस पर आर लिखा हुआ था। गले पर भी काला निशान था।
थानाध्यक्ष करंडा अजय कुमार पांडेय ने बताया कि शव की पहचान नही हो पायी है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Qries

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com

One Comment

Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: