गाजीपुरताजातरीन

गाजीपुर रोजगार मेले में 114 को मिला रोजगार

114 got employment in Ghazipur employment fair

गाजीपुर समाचार (Ghazipur News:) राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गाजीपुर (Govt. ITI Ghazipur) में शनिवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया.

यह मेला जिला सेवायोजन कार्यालय गाजीपुर (Employment Office Ghazipur) के तत्वाधान में आयोजित किया गया था.

इसमें रोहित हाईब्रीड सीड्स प्रा0लि0, ह्यूलेक्ट सर्विसेज प्रा0लि0, सूर्या इलेक्ट्रानिक्स, जियो लाईफ केयर मैनपावर सर्विस, पी0एन0बी0 मेट लाईफ कंपनियों ने सेल्स आफिसर, मार्केटिंग आफिसर, गार्ड, सुपर वाईजर, ड्राईवर, आदि पदों पर अब्यार्थियों का सिलेक्शन किया.

जिला रोजगार सहायता अधिकारी  ए.के. प्रजापति ने बताया कि रोजगार मेले में लगभग 363 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया.जिसमें से विभिन्न पदों पर कुल 114 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: