
सेवराई (मारूफ खान): गहमर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रायसेनपुर रास्ते पर गुरुवार की दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजवाया।
जानकारी अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सायर रायसेनपुर रास्ते पर सड़क किनारे एक व्यक्ति गिरा हुआ मिला। ग्रमीणों की नजर जब उस पर गई तो उन्होंने देखा तो व्यक्ति मृत हो गया था। इसकी सूचना लोगो ने पुलिस को दी। मौके पर पहुचे देवल चौकी इंचार्ज रामबाबू ने आसपास के लोगो से शव की शिनाख्त करवाई लेकिन लोगो ने पहचानने से इनकार कर दिया।
प्रथम दृष्टया लग रहा था कि उक्त व्यक्ति बीमार रहा होगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजवाया।