मौनी बाबा सेवा दल का मना पाँचवा स्थापना दिवस

*मौनी बाबा सेवा दल का मना पाँचवा स्थापना दिवस*
गाजीपुर करण्डा-चोचकपुर
क्षेत्र की धार्मिक समाजिक संगठन मौनी बाबा सेवा दल का पांचवें स्थापना दिवस कोरोना महामारी के चलते बहुत ही शान्ति सद्भाव के साथ भक्ति भाव पुजा अर्चना कर मनाया गया,
जैसा कि हम जानते हैं कि हर साल दिनांक23 सितम्बर के दिन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बङे धूम धाम से मनाया जाता हैं और हजारों की संख्या में लोग इस विशाल कार्यक्रम का लुत्फ़ भी उठाते हैं,
जिसकी अगुवाई खुद मौनी बाबा सेवा के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय अपने कार्यकर्ताओं के साथ तन मन धन से करते हैं और इस कार्यक्रम में फिल्मी कलाकारों, गायको की उपस्थिति रहती थी,
पर इस बार क्षेत्रिय लोगों को मलाल होगा कि इस बार उन्हें वंचित होने पङेगे!
आज स्थापना दिवस चन्द कार्यकर्ताओं द्वारा हुआ मौनी बाबा मठ पर पुजा अर्चना करते हुए और प्रसाद वितरण कर मनाया गया,
जिसमें संस्था के उपाध्यक्ष- सियाराम यादव,कोषाध्यक्ष रवि शर्मा, मिडिया प्रभारी रुस्तम अली,पुजारी भाष्कर दूबे,श्रवण चौधरी, अरविंद सिंह, शिवधारी यादव,राजेश यादव, पिंकू सिंह, राकेश जायसवाल, रामजनम प्रजापति, राजेन्द्र विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment.