
गाजीपुर: जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में रायफल क्लब सभागार में सैनिक बन्धु की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, क्षेत्राधिकारी सदर, ए0एम0डी0आई0सी0 ,तहसीलदार सदर, प्रभारी कोषाधिकारी, एन0सी0सी0, नगर पलिका परिषद गाजीपुर, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला सैनिक कल्याण एवं पूनर्वास अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: लोकसभा उपचुनाव को लेकर एसडीएम ने बीएलओ के साथ की बैठक
बैठक में जनपद के 75 भूतपूर्व सैनिकों /सैनिक विधवाएं एवं उनके आश्रित उपस्थित रह कर अपनी-अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किया।
जिलाधिकारी ने सभी की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए उनके निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागो को भेजने के लिए निर्देशित किया।
साथ ही जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी को सम्बन्धित विभागो से समन्वय बनाकर तत्काल निस्तारण कराने को कहा।
यह भी पढ़ें: नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगाने का दो पर मुकदमा दर्ज
Father P Victor ने बताया व्यक्ति को जीवन में कितने पेड़ों की है जरूरत