Qries
गाजीपुरताजातरीन

बिजली विभाग का चेकिंग अभियान,अवैध रूप से उपभोग कर रहे लोगो पर एफ आई आर दर्ज

सेवराई: तहसील क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बिजली विभाग द्वारा रविवार को चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें बिल वसूली के साथ साथ अवैध रूप से उपभोग कर लोगो पर एफ आई आर भी दर्ज कराई गई।

रविवार को बिजली विभाग एवं विजिलेंस के संयुक्त तत्वाधान में भदौरा के सतरामगंज बाजार सहित कई जगहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा अस्पताल, स्कूल सहित निजी घरों पर बिजली उपभोग कर रहे उपभोक्ताओं के बिजली बिल, मीटर आदि की बारीकी से जांच की गई।

बिजली विभाग द्वारा अचानक चेकिंग अभियान चलाए जाने से हड़कंप की स्तिथि बनी रही। अधिकांशतः दुकानदार अपनी दुकानों के शटर डाउन कर छिपते नजर आए। इस संबंध में एस डी ओ एस एन प्रसाद ने बताया कि 6 लोगो पर विधुत चोरी 13 लोगो पर बकाया होने का एफ आई आर दर्ज कराया गया है इसके अलावा एक लाख 76 हजार  रुपये राजस्व वसूली की गई है साथ ही विधा परिवर्तन,18 लोगो का घरेलू से व्यवसायीक कनेक्शन,8 लोगो का क्षमता वृद्धि एवं नए कनेक्शन पर  26 नए मीटर लगाए गए है।

किसी भी स्तिथि में विद्युत चोरी नही करने दी जाएगी। उक्त चेकिंग अभियान जे ई राघवेंद्र सिंह, विजिलेंस निरीक्षक ए के सिंह सहित बिजली एवं विजिलेंस विभाग के कर्मचारी शामिल रहे।

Qries

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: