
सेवराई (मारूफ खान): तहसील क्षेत्र के 2 दर्जन से अधिक गांव में शनिवार को सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता हेमंत कुमार ने दी जानकारी।
विद्युत वितरण खंड चतुर्थ जमानिया के अधिशासी अभियंता हेमंत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
देवल पंप कैनल को बनने वाली 33 केवी लाइन के निर्माण हेतु 220 केवी भदौरा उपकेंद्र से पोषित होने वाले विद्युत उपकेंद्र सायर, विद्युत उपकेंद्र सेवराई और विद्युत उपकेंद्र भदौरा और विद्युत उपकेंद्र देवल का विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगा।
यह भी पढ़ें: उपजिलाधिकारी सेवराई ने पकड़ें बालू व गिट्टी लदे तीन ट्रक
चारों उपकेंद्र से पोषित होने वाले दर्जनों गांव जिसमें रकसहा, महना, खड़वल, गजरही, देवकली, भदौरा, सतराम गंज बाजार, सायर, देवल, पचौरी, मनिया, गोडसरा, मगरखाही, भतौरा, हरकरनपुर, बरेजी, लहना, मिश्रवलिया, रायसेनपुर आदि गांव प्रभावित रहेंगे।
इन सभी ग्रामों की उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति शनिवार को सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बाधित रहेगी।
द सर्जिकल न्यूज़ की विडियोज देखने के लिए क्लिक करें