
सेवराई: निपुण भारत मिशन योजना अन्तर्गत सेवराई के ब्लाक संसाधन केंद्र परिसर में ग्राम प्रधानों एवं शिक्षको की समन्वय का विचार विमर्श गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें प्राथमिक विद्यालयों में संचालित कायाकल्प योजना अंतर्गत 19 बिंदुओं पर विकास कार्यों की समीक्षा एवं मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के लिए रणनीति बनाई गई।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी सीताराम सिंह यादव ने कहा कि शासन के मनसा अनुसार शैक्षिक सत्र 2022 23 के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों योजनाओं तथा सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से यूनिफॉर्म स्कूल बैग स्वेटर जूता मोजा एवं विक्रय हेतु धनराशि का सीधे अभिभावकों के बैंक खातों में प्रेषित किया जाना है।
बताया कि निपुण भारत मिशन दीक्षा एप एवं ऑपरेशन कायाकल्प आदि विषयों पर ग्राम प्रधान एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को जानकारी प्रदान कर उन्मुख करना तथा इन के माध्यम से कार्यक्रमों एवं गतिविधियों में छात्र-छात्राओं अभिभावकों एवं समुदाय के सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें: Ghazipur News- दो पक्षों में मारपीट दर्जनों घायल
विचार विमर्श के दौरान कई ग्राम प्रधानों ने अपने-अपने ग्राम पंचायत अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प में कराए जा रहे विकास कार्य मैं आने वाली दुश्वारियां एवं विवशताओ को साझा किया। कई ग्राम प्रधानों ने विद्यालय परिसर में मिट्टी की आवश्यकता को देखते हुए उपजिलाधिकारी से मिट्टी खनन कराने का आदेश देने के लिए अपील की।
खंड शिक्षा अधिकारी सीताराम यादव ने बताया कि विद्यालय में पठन-पाठन अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के तर्ज पर विकास करने के उद्देश्य से निपुण भारत मिशन के अलावा कायाकल्प योजना अंतर्गत पेयजल, शौचालय, टाइल्स, दिव्यांग शौचालय, मल्टीपल हैंड वाशिंग यूनिट, व्हाइट /ग्रीन बोर्ड, रसोइघर, विधुत, फर्नीचर, डेस्क ब्रेंच, चहार दीवारी और मुख्य गेट आदि कार्य को जल्द से जल्द परिपूर्ण करने का अपील किया गया।
यह भी पढ़ें: गाजीपुर की कई स्थानीय मीडिया ने एसपी ओमवीर की गलत फोटो छाप दी, जानिए नये एसपी के बारे में
इस मौके पर एडीओ पंचायत शिव सकल सिंह, अशोक सिंह, अनिल सिंह यादव, राधेश्याम यादव, कैलाश प्रसाद, विवेक सिंह, नितेश सिंह, नागेश्वर राम, प्रीति वर्मा, सत्य प्रकाश पांडेय, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय सिंह, सुभाष सिंह यादव, प्रदीप राजभर, संतोष यादव,शब्बीर खान, रामप्रवेश मौर्य, तौसीफ अहमद खान, मुन्ना राजभर, विनय गुप्ता, इमामुद्दीन खान, बलिराम सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.