
बाराचवर (यशवंत सिंह): स्थानीय ब्लाक सभागार में रविवार को होली मिलन समारोह एवं राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण पर चर्चा समारोह पूर्वक हुआ. कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि विधानपरिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल रहे.
सर्व प्रथम उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण को पढ़ कर जनमानस को सुनाया. तत्पश्चात उन्होंने अपने सम्बोधन मे जनमानस को सम्बोधित करते हुए केन्द्र मे चल रही भाजपा सरकार तथा सूबे मे चल रही योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाया और सपा पर जमकर जुबानी हमला बोला.
उन्होंने कहा कि सपा सरकार मे केवल लुट-खसोट होती थी. सपा ने गाजीपुर जिले मे चार मंत्री बनायी थी लेकिन उन मंत्रियों की सरकार एक भी नही सुनती थी. आज भाजपा सरकार बिना भेद भाव किये जनपद सहित पूरे प्रदेश मे विकास की गंगा बहा रही है. सड़को का जाल बिछ गया है.
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बन जाने से लखनऊ की दुरी कम हुई है लोग सुबह लखनऊ जा रहे है और अपना सब काम निपटाकर देर शाम अपने घर को वापस आ जा रहे है.
वही एक परियोजना के तहत बलिया सासंद जी के प्रयास से ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का शिलान्यास चितबड़ागांव मे कुछ दिन पहले गडकरी जी के हाथो हुआ है. इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस के बन जाने से विकास की गति को और बल मिलेगा.
उन्होंने कहा कि गाजीपुर में मेडिकल कालेज चालू हुआ है. उस मेडिकल कालेज का शिलान्यास प्रधानमंत्री जी व योगी जी ने किया था.इस मेडिकल कालेज मे गाजीपुर सहित जनपद से सटे बिहार से भी मरीज पहुंचकर अपना ईलाज करा रहे है. इस मेडिकल कालेज में रोजाना ओपीडी की सख्या 3500-4000 तक पहुँच रही है.
जब यह मेडिकल कालेज का निर्माण नही हुआ था तो मरीजो को बीएचयू जाना पड़ता था. लोग अपने मरीजो को दिखाने के लिए पैरवी कराते थे. लेकिन यह सब अब कम हुआ है. मरीजो को इस मेडिकल कालेज के बन जाने से राहत मिला है.
उन्होंने ग्राम्प्रधनों क्षेत्रपंचायत सदस्यों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील किया कि आप लोग आने वाले लोक सभा के चुनाव के लिए अभी से लग जाईए. सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाना है. बलिया से हम लोगो के पार्टी के सासंद है. गाजीपुर के सासंद हम लोगो के पार्टी के नही है. इस बार हम लोग गाजीपुर और बलिया को फिर से जीतेंगे.
आगे उन्होंने कहा कि जिले में सपा के विधायक अपने पूर्व की सपा सरकार की उपलब्धियों को न गिनाकर बस यह कह रहे है कि हम लोग विपक्ष मे है. हम लोगो का कोई सुनने वाला नही है. ग्रामप्रधानो क्षेत्रपंचायत सदस्यो एवं जनमानस ने बाराचवर विकास खण्ड के प्रथम ब्लाक प्रमुख रहे स्व०राजनारायण सिंह के नाम पर ब्लाक परिसर मे सभागार बनाने की मांग ध्वनि मत से तालियो की गड़गड़ाहट के साथ किया तो चंचल ने मंच से खड़ा होकर बीस लाख रूपया की घोषणा किया.
लेकिन सदस्य नही माने तो फिर पांच लाख रूपया और बढ़ाया. लेकिन सदस्य फिर भी नही माने तो फिर चंचल ने पांच लाख फिर बढ़ाया इस प्रकार तीस लाख रूपया की घोषणा किया.
सभागार बनाने के लिए किया तब जाकर फिर सदस्यो एवं क्षेत्रीय जनमानस ने उनका तालिया बजाकर स्वागत किया.बाराचवर मे चल रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन मे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र का दर्जा बहुत जल्द मिलेगा. होली मिलन समारोह मे भोजपुरी गायको ने एक से बढ़ एक होली गीत चैता का गायन डांसरों के बीच किया. इसका जमकर दर्शकों ने लुफ्त उठाया.
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प०श्यामराज तिवारी,भाजपा नेता दिनेश वर्मा, बिरनो ब्लाक प्रमुख राजन सिंह,कासिमाबाद ब्लाक प्रमुख मनोज गुप्ता,शिवप्रताप सिंह छोटू,मण्डल अध्यक्ष संतोष गुप्ता,नथुनी सिंह,श्रीप्रकाश राय,देवा सिंह,राजू सिंह,कृपाशंकर सिंह,डा०राधेश्याम कुशबाहा,महामंत्री दीपक उपाध्याय,शिवजी सिंह,लालू कुशबाहा,डा०रामकरन बिन्द,क्षेत्रपंचायत सदस्य देवेन्द्र कुमार सिंह प्रसुन सिंह बाबू,अभिषेक सिंह मिन्टू,विजय नारायण शर्मा,अनिल यादव,फैजान अंसारी,पवन सिंह विजय सिंह,असगर अली,मासूम हैदर,राजेन्द्र चौहान सहित सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्रामप्रधान मौजूद रहे.
ब्लाक प्रमुख बृजेन्द्र सिंह व शिवप्रताप सिंह छोटू ने विधानपरिषद सदस्य चंचल को लकड़ी के फ्रेम मे लकड़ी से बना उनका चित्र भेट किया. अंत मे होली मिलन समारोह के आयोजक ब्लाक प्रमुख बृजेन्द्र सिंह ने समारोह मे आये हुए लोगो के प्रति अपना आभार प्रकट किया.तथा संचालन आषुतोष सिंह दीपक ने किया.