Qries
गाजीपुरताजातरीन

गाजीपुर समाचार – थाना समाधान दिवस पर जानिए कहाँ कितने आवेदन हुए निस्तारित कितने पेंडिंग

गाजीपुर: जनपद अंतर्गत सभी सर्किल के थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें बहुतायत में प्रर्तना पत्र प्राप्त हुए. जिसमें से कुछ प्राथना पत्रों का वहीं निस्तारण कर दिया गया वहीं अधिकतम पेंडिंग रह गये.

निचे की लिस्ट में जानिए कहाँ कितने आवेदन पड़े और कितने निस्तारित हुए और कितने पेंडिंग रह गये.

गाजीपुर सदर सर्किल-

1- थाना कोतवाली पर 17 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसमें 02 निस्तारित 15 शेष है।
2- थाना करंडा पर 04 प्रार्थना पत्र पड़ा, 03 निस्तारित 01 शेष है ।
3- थाना जंगीपुर पर 16 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 08 निस्तारित 08 शेष ।

सैदपुर सर्किल –

1-थाना सैदपुर पर 21 प्रार्थना पत्र पड़े 03 निस्तारित,18 शेष है।
2-थाना खानपुर पर 20 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 02 निस्तारित 18 शेष है।
3- थाना बहरियाबाद पर 5 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 05 निस्तारित 0 शेष है।
4- थाना सादात पर 4 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 03 निस्तारित 01 शेष ।

भुड़कुड़ा सर्किल

1- थाना नंदगंज पर 20 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 01निस्तारित 13 शेष है।
2- थाना शादियाबाद पर 09 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 03 निस्तारित 06 शेष है।
3- थाना दुल्लहपुर पर 07 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 05 निस्तारित 02 शेष है ।
4- थाना भुड़कुड़ा पर 13 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 06 निस्तारित 06 शेष है।

कासिमाबाद सर्किल

1- थाना कासिमाबाद पर 21 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 03 निस्तारित व 018 शेष है।
2- थाना मरदह पर 14 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 00 निस्तारित व 014 शेष है।
3-थाना नोनहरा पर 09 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 00 निस्तारित व 09 शेष है ।
4-थाना बिरनो पर 07 प्रार्थना पत्र पड़ा 00 निस्तारित 07 शेष है

मुहम्मदाबाद सर्किल

1-थाना मुहम्मदाबाद पर 10 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 03 निस्तारित व 07 शेष है।
2-थाना भांवरकोल पर 10 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमे 07 निस्तारित व 03 शेष है।
3-थाना करीमुद्दीनपुर पर 04 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 01 निस्तारित व 03 शेष है ।
4- थाना बड़ेसर पर 9 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 00 निस्तारित 09 शेष है।

जमानिया सर्किल

1- थाना जमानिया पर 13 प्रार्थना पत्र पड़े जो 00 निस्तारित 013 शेष।
2- थाना सुहवल पर 08 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 00 निस्तारित 08 शेष है।
3- थाना दिलदारनगर पर 8 प्रार्थना पत्र पड़ा जिसमें 0 निस्तारित 8 शेष है ।
4- थाना गहमर पर 03 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 0 निस्तारित 03 शेष है ।
5- थाना रेवतीपुर पर 04 प्रार्थना पत्र पड़ा जिसमें 03 निस्तारित है 01 शेष
6- थाना नगसरहाल्ट पर 02 प्रार्थना पत्र पड़ा है जिसमे 00 निस्तारित , 02 शेष है।

Qries

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: