
गाजीपुर (द सर्जिकल न्यूज़): गाजीपुर के नवागत एसपी रोहन बोत्रे (IPS Rohan P. Botre) पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहे हैं हैं. कासगंज से स्थानांतरित होकर गाजीपुर पुलिस अधीक्षक का कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद से ही युवा पुलिस अधीक्षक रोहन पी. बोत्रे लगातार थानों, संवेदनशील जगहों और चौकियों की औचक निरीक्षण कर रहे हैं.
इसी क्रम में एसपी रोहन पी बोत्रे (IPS Rohan P. Botre) ने मंगलवार को रात्रि में रजागंज चौकी का औचक निरीक्षण किया. रात्रि चेकिंग के दौरान वाहनों की चेकिंग न करने और लापरवाही के चलते एसपी रोहन बोत्रे ने सभी आरक्षियों को लाइन हाजिर कर दिया.
उसके बाद गाजीपुर एसपी के द्वारा जमानिया सर्किल के अंतर्गत थाना सुहवल, रेवतीपुर व गहमर के रात्रि गश्त, पहरा, कार्यलेख आदि की जाँच की गई.