
मोहम्मदाबाद (नीरज कुमार की रिपोर्ट): सोमवार को भोर में पिता पुत्र की खेत मे सिंचाई करते वक्त बिजली के तार गिरने से चपेट में आ गए जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि मोहम्मदाबाद थाना अंतर्गत चक आलम चौबेपुर के निवासी शिवटहल यादव व अनिल यादव खेत सिंचाई कर रहे थे। उसी दरम्यान भोर में लगभग 5 बजे खेत के ऊपर से गुजर रहे 11000 बिजली का तार टूटकर गिर गया। जिससे पिता पुत्र चपेट में आ गए और मौके पर ही दोनों की मृत्यु हो गई।
बता दें कि मृतक शिवटहल यादव के दो पुत्र थे। जिसमें अनिल छोटा व अविवाहित था। अनिल के बड़े भाई की शादी हो गई है। दोनों ही कृषि कार्य करके अपना व अपने परिवार का पेट पालते थे।
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग दो महीने पहले भी घटनास्थल के पास में ही एक महिला का इसी बिजली के तार टूटकर गिरने से चपेट में आकर मौत हो गई थी।जिसके बाद भी ग्रामीण ने बिजली विभाग पर सवाल उठाये थे।
ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर हो चुके तार को बदलने की शिकायत कई बार की जा चुकी है लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारी तार जोड़-जोड़ कर टरकाते रहे। जिसके बाद पुनः ऐसी घटना घटित हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मोहम्मदाबाद एसडीएम भारत भार्गव, सीओ, एसएचओ मोहम्मदाबाद मौके पर पहुंच गए। वहीं घटना के बाद सैकड़ों के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और बिजली विभाग के कर्मचारियों पर कार्यवाही और जर्जर हो चुके तार को बदले की मांग करते रहे।
वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।