कोरोना काल के मंदी से त्रस्त चोचकपुर ब्यापार मण्डल इस बार बाज़ार में मासिक बन्दी नही रखेगे,खुली रहेगी सबकी दुकाने

*कोरोना काल के मंदी से त्रस्त चोचकपुर ब्यापार मण्डल इस बार बाज़ार में मासिक बन्दी नहीं रखेगे, खुली रहेगी सबकी दुकानें*
गाजीपुर।करण्डा-चोचकपुर
चोचकपुर बाजार के व्यापारियों ने इस बार खुली बैठक करने के बाद सबकी सहमति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक महिने की अंतिम तारीख को जो बाज़ार बन्द रहते थे अब इस बार नहीं रहेंगे!
सभी ब्यापारी भाईयों को सूचना दी जा चुकी हैं जो लोग किसी कारण बैठक में नहीं आ पाये थे, इस बार मासिक बन्दी नहीं रहेगा!
क्योंकि लाकडाउन की वजह से सभी व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित व धंधे चौपट हुए थे,और ब्यापारी के साथ आम जन बहुत बुरे दौर से आर्थिक स्थिति को लेकर चिंतित है।
अत:ये सब दुकानदार भाईयों का मासिक बैठकों के बाद अपने सभी पदाधिकारी भाईयों की मौजूदगी में ये निर्णय लिया गया।
व्यापार मण्डल अध्यक्ष तेजबहादूर सिंह तेजू के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुआ।
इस मौके पर सियाराम मिष्ठान, चीफ ब्यूरो रुस्तम अली, रामजी गुप्ता, आनन्द गुप्ता, मुन्ना विश्वकर्मा,राकेश वर्मा,विनोद वर्मा,शेषनाथ साहू,जयशंकर जायसवाल,पिंकू सिंह, सदानंद चौधरी,पप्पू सोनकर,टुन्ना सिंह भोला चौधरी इत्यादि।
You must be logged in to post a comment.