
गाजीपुर: तहसीलदार मुहम्मदाबाद द्वारा बताया कि जिलाधिकारी एवं न्यायालय पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा कुर्क की गयी भूखण्ड के कुछ गाटा संख्या पर धान की फसल बोयी गयी थी। जिसकी नीलामी दिनांक 09.01.2023 दिन सोमवार को तहसील सभागार मुहम्मदाबाद करायी जानी है।
यह भी पढ़ें: गाजीपुर डीएम ने बता दिया जिले को कितने कम्बल हैं अलाट
जो गाटावार/फसलवार विवरण निम्नवत इस प्रकार है। जिसमें मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत मौजा धनेठा में 278,282,283,248,285,289,292,293,295स एवं 250 इन गाटा पर धान की फसल बोयी गयी थी।
वहीं तहसील अंतर्गत खरडीहा में गाटा संख्या-91 आमी में 58, 1043, चकभागो में गाटा सं0-64,98,99ख, 25, 96, 101,61, 205 पर धान की फसल बोयी गयी थी।
तहसील के सोमरिया में गाटा सं0-164, 161, 149, 163, वीरपुर में 137/1, 151/2, 181/6, 177, बहोरा में गाटा सं0-33, 780, 781, 783, 472, नरसिंहपुर करईल में गाटा सं0- 12, 14, 15 ,16 एवं माचा में गाटा सं0- 54,34, 159 सं का धान की फसल बोयी गयी थी। कुर्क
उन्होने अनुरोध किया है कि तहसील मुहम्मदाबाद में समय उपस्थित होने का कष्ट करें।
द सर्जिकल न्यूज़ की विडियोज देखने के लिए क्लिक करें
यह खबरें भी पढ़ें