उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी नहीं लगे सके अंसारी बंधुओं के गढ़ में सेंध, सपा प्रत्याशी रईस नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव जीते

मोहम्मदाबाद (गाजीपुर): एक ओर जहाँ उत्तर प्रदेश में मेयर के सभी सीटों पर भाजपा आगे चल रही है वहीं मोहम्मदाबाद में भाजपा प्रत्याशी हार गया है.
बता दें कि मोहम्मदाबाद विधानसभा अंसारी बंधुओं का घर है. नगरपालिका अध्यक्ष के चुनाव में सपा का प्रत्याशी रईस ने विजय हासिल कर ली है. अपने करीबी प्रतिद्वंदी भाजपा के प्रत्याशी संदीप गुप्ता से 2514 वोटों से विजयी हुए हैं. रईस को कुल मिलकर 9825 वोट प्राप्त हुए.
भाजपा के प्रत्याशी संदीप गुप्ता को 7311 वोट प्राप्त हुए और वह दुसरे स्थान पर रहे. आपको बता दें कि अंसारी बंधुओं के गढ़ में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने पार्टी प्रत्याशी संदीप गुप्ता के पक्ष में कैम्पेन किया था. लेकिन उनका कैम्पेन अंसारी बंधुओं के गढ़ में काम नहीं आया.
इसके अलावा आप प्रत्याशी अमीर हमजा को 70, कांग्रेस के शुकुरुल्लाह को 189, निर्दलीय आदिल को 52, निर्दलीय इस्माइल को 71 और निर्दलीय तेजबहादुर को 1691 वोट प्राप्त हुए. नोटा पर 19 लोगों ने मोहर लगाया.