
बाराचवर: सीबीएसई बोर्ड द्वारा (10+2)की मान्यता प्राप्त आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचवर मे पढ़ने वाले 10वीं के छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा.
शुक्रवार की दोपहर बाद बोर्ड द्बारा परीक्षाफल जारी किया गया. 10वीं मे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं व अध्यापको ने बोर्ड द्बारा जारी लिंक पर अनुक्रमांक लोड करके अपना परीक्षाफल देखकर खुशी जाहिर किया.
स्कूल मे पढ़ने वाली छात्रा अर्चना यादव स्कूल की टापर रही. अर्चना ने 500 में से 412 अंक प्राप्त किया. जिसका प्रतिशत 82.4 रहा.स्नेहा कुशवाहा दुसरे स्थान पर रही स्नेहा ने 500 में से 410 अंक प्राप्त किया,जिसका प्रतिशत 82 रहा.
दीपक गिरि तीसरे स्थान पर रहा. दीपक ने 500 में से 406 अंक प्राप्त किया, जिसका प्रतिशत 81.2 रहा. आयुष सिंह चौथे स्थान पर रहे आयुष सिंह ने 500 अंक में से 379 अंक प्राप्त किया, जिसका प्रतिशत 73.8 रहा.
चन्दन चौहान पांचवे स्थान पर रहा. चन्दन ने 500 अंक में से 360 अंक हासिल किया, जिसका प्रतिशत 72 रहा. छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक यशवन्त सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मेरे स्कूल मे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओ का बोर्ड परीक्षा मे पहला बैच रहा है. सभी छात्र छात्राओ ने कड़ी मेहनत करके बोर्ड परीक्षा को पास कर लिया है.
छात्रो की इस उप्लब्धि पर स्कूल के संस्थापक/अध्यक्ष भीष्मदेव सिंह, प्रधानाचार्य अर्जुन राम पाल, कोआर्डिनेटर अरून शर्मा एवं सभी शिक्षक स्टाफ तथा कर्मचारियों ने खुशी का इजहार किया है.