ताजातरीनफिल्म सिनेमा

सजा ए मृत्युदंड का 7 जनवरी को टेलीविजन पर होगा प्रीमियर

Saja-e-Mrityudand will premiere on television on January 7.

न्यूज़ डेस्क: एंटर 10 टेलीविजन प्रा लिमिटेड द्वारा प्रेजेंट और चन्द्र वर्षा एंटरटेनमेंट प्रा लिमिटेड और रामा प्रसाद प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म सजा ए मृत्युदंड का टेलीविजन प्रीमियर होने जा रहा है।
जी हाँ 7 जनवरी शनिवार शाम 6.30 बजे से भोजपुरी सिनेमा चैनल पर किया जाएगा। फिल्म में यश कुमार और यामिनी सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएँगे।
अक्सर अपनी फिल्मों में नयापन लेकर आने वाले यश कुमार इस फिल्म में भी अपने शानदार अंदाज में नजर आएँगे तो वही यामिनी सिंह को एक पुलिस अफसर की दमदार भूमिका निभाते देखा जाएगा।
फिल्म के निर्माता अपूर्व मेड़तिया, रामा प्रसाद,मोनिका सिंह और चंद्रेश मेहता है वही फिल्म के निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) है।
फिल्म एक बेहतरीन कहानी पर आधारित फिल्म है जिसमे कई खास पहलुओं को फिल्माया गया है। जो दर्शकों को काफी पसंद आएगा। एक्शन के साथ-साथ फिल्म में मनोरंजन का खास हिस्सा भी दर्शकों के लिए रखा गया है।
फिल्म के कलाकारों की बात करे तो फिल्म में यश कुमार और यामिनी सिंह के साथ अवधेश मिश्रा, देव सिंह, महेश आचार्य, बालेश्वर सिंह, अनामिका गौतम और प्रीति सिंह सहित अन्य कई जाने-माने कलाकार नजर आएँगे। फिल्म में यश कुमार का एक नया अंदाज देखने मिलेगा।

यह भी पढ़ें: खटारा वाहन बढ़ा रहे प्रदूषण, लोगों के स्वास्थ्य पर दिख रहा असर


सजा ए मृत्युदंड फिल्म में गानों को लेकर काफी नयापन लाया गया है। जिसमे संगीत साजन मिश्रा ने दिए है वही गीत लिखे है राजेश मिश्रा, शेखर मधुर ने। कथा यश कुमार के है वही पटकथा और संवाद राकेश त्रिपाठी के है।
छायांकन समीर जंहागीर, संकलन गोविन्द दुबे, एक्शन इक़बाल सुलेमान, डांस प्रवीण सेलार, कला अवधेश राय, प्रोमो एम फैसल रियाज़, निर्माण निर्यंतक जे.पी, पोस्ट प्रोडक्शन 3 स्टूडियो, पार्श्व संगीत राजा यादव, मुख्य सहायक निर्देशक रत्नेश सिन्हा, लाइन प्रोड्यूसर नितिन भास्कर, स्टिल्स खालिद रहमान, और पीआरओ संजय भूषण पटियाला है।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: