Qries
अपराधगाजीपुरताजातरीनदुर्घटना

ट्रक ने बाइक सवार युवक के सर को रौंदा, चालक फरार

गाज़ीपुर (संदीप गुप्ता): जमानिया थाना क्षेत्र के के देवदही मोड़ के पास शुक्रवार को एक ट्रक ने युवक को बुरी तरह कुचल दिया। जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

सूचना के अनुसार थाना क्षेत्र देवदही मोड़ के पास जमानिया-दिलदानगर मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर ट्रक के चपेट में लालू सिंह यादव (24) पुत्र हरि राम सिंह यादव निवासी गोडसरा बाइक से आ रहा था तभी हादसा हो गया। हादसे होने के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया।

मृतक देवदही गॉव से बाइक से आ रहा था ज्योहीं मुख्य मार्ग पर आया तभी तेज रफ्तार में आ रही ट्रक के चपेट आ गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि लोग देखकर हस्तप्रभ रह गये। ट्रक का पहिया सर को रौदता हुआ निकल गया। जिससे लालू सिंह यादव की मौके पर ही मौत हो गई।

चेहरा कुचल जाने के कारण युवक की पहचान नहीं हो पा रही थी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके का फायदा उठाते हुये ट्रक सहित फरार हो गया।

Qries

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: