
करीमुद्दीनपुर: करीमुद्दीनपुर पुलिस ने एक शातिर अपराधी को हथियार संग गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
पूछताछ में इसकी पहचान मो0 शहजाद अली पुत्र मो0 उस्ताद अली निवासी करीमुद्दीनपुर ग़ाज़ीपुर के रूप में हुई। उक्त अभियुक्त को मुखबिर की सूचना के आधार पर तमंचे संग गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उसके पास से एक जिंदा कारतूस भी बरामद बुआ है।
गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह, उ0नि0 रविन्द्र नाथ राय, हे0का0 कालीचरन, का0 विपिन यादव, का0 नीरज यादव शामिल रहे।