
बाराचवर: करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के मगई सेतु से रविवार की शाम 5 बजे अज्ञात बालक ने छलांग लगा लिया। सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने गोताखोरो को नदी में उतार कर तलाश कर रही है।
पुलिस को पुल के रेलिंग के पास से बालक का चप्पल व शर्ट कब्जे मे लेकर पहिचान कराने मे जुटी है। रविवार की शाम करीब पाँच बजे जब चरवाहे अपने पशुओं को चरा कर वापस घर जा रहे थे कि नदी मे गिरते हुये बालक हाथ उठा करके चिल्ला रहा था.
जब चरवाहे नजदीक आये तब तक बालक नदी के पानी मे डूब चुका था। चरवाहे शोर मचाते हुए लठ्ठडीह बाजार मे सुचना दिये. मौके पर भीड़ जुट गयी. सुचना पर पहुंची पुलिस ने पूल के पास से उस बालक का शर्ट और चप्पल कब्जे मे लेकर पहचान करा रही है. वहीं गोताखोरो की मदद से तलाश कर रही है । थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर ने बताया कि अभी जानकारी नहीं हो सकी है कि कौन है पहचान कराने का प्रयास हो रहा है ।
You must be logged in to post a comment.