अपराधउत्तर प्रदेशगाजीपुरताजातरीनपूर्वांचल

गाज़ीपुर- ग्राम प्रधान पर गोली चलाने वाले तीन अभियुक्त तमंचे संग गिरफ्तार


  • ग्रामप्रधान भरत राम उर्फ भागी पर 9 जुलाई को दिनदहाड़े गोली चला दी गयी थी।
  • गांव में चकरोड फेकने को लेकर चलाई गयी थी गोली।
  • गिरफ्तार तीन अभियुक्तों में से दो गांव के ही तीसरा दूसरे गांव का।
  • अभी कई अभियुक्त पुलिस की पकड़ से दूर।
  • 13 जुलाई को ग्राम प्रधान के सहयोगी का गला काटने का भी हुआ था प्रयास

 

गाज़ीपुर: गाज़ीपुर जनपद की बरेसर पुलिस ने थाना अंतर्गत न्यायीपुर के ग्राम प्रधान भरत उर्फ भागी पर गोली चलाने वालों मेंं से तीन को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया है। हालाकि अभी भी कई आरोपी पुलिस के गिरफ्त से दूर हैं।

आपको बता दें कि 9 जुलाई को न्यायीपुर भोपतिपुर के ग्राम प्रधान भरत राम उर्फ भागी पर दिनदहाड़े गोली चला दी गयी थी।जिसके बाद ग्राम प्रधान बुरी तरह से घायल हो गए थे।

मूल खबर के लिए क्लिक करें: अपराधियों के हैसले बुलंद, ग्राम प्रधान पर दिनदहाड़े दागी गोली

इस मामले में पुलिस छानबीन कर ही रही थी। इसी सिलसिले में एसओजी प्रभारी श्यामजी यादव व थानाध्यक्ष बरेसर संजय कुमार मय हमराह के संयुक्त टीम के द्वारा अलावलपुर चट्टी पर बातचीत कर रहे थे इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर रसूलपुर गांव जाने वाले तिराहे पर तीन अभियुक्तों को 2 अदद तमंचा 315 बोर, व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।

जब अभियुक्तों से पूछताछ किया गया तो अभियुक्त मृत्युजंय ने बताया कि मेरे मित्र रूधिल यादव के खेत में उनके ग्राम प्रधान भरत उर्फ भागी द्वारा चकरोड फेंकवाया गया था। इसी कारण ग्राम प्रधान की हत्या का प्लान बनाया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों में मृत्युजंय यादव पुत्र राम प्रकाश यादव निवासी गेहुड़ी,थाना कासिमाबाद से 1 अदद तमंचा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, 1अदद मोबाइल, रोहित यादव पुत्र स्व. शिवनारायण यादव निवासी न्यायीपुर, थाना बरेसर से 1 अदद तमंचा व 1 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर,तथा आशू चौबे पुत्र कृपाशंकर चौबे निवासी न्यायीपुर थाना बरेसर से 1 अदद मोबाइल फोन बरामद करते हुए संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें: प्रशासन की नाकामी, अब प्रधान के सहयोगी का गला काटने का प्रयास

गिरफ्तारी हेतू शेष अभियुक्त रूधिल यादव पुत्र स्व.शिवनरायण यादव न्यायीपुर थाना बरेसर, अभिषेक यादव पुत्र किशुन यादव निवासी राजापुर थाना कासिमाबाद,राजेश यादव पुत्र अज्ञात, निवासी अज्ञात,बक्सर बिहार शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: प्रधान व सहयोगी पर जानलेवा हमले के बाद प्रशासन ने सुरक्षा दिया प्रधान को

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी श्यामजी यादव,थानाध्यक्ष बरेसर संजय कुमार,उप निरीक्षक जमालुद्दीन, जितेन्द्र कुमार उपाध्याय,कांस्टेबल रामभवन,ओमप्रकाश सिंह, अभिषेक यादव,यशवंत सिंह,दिवाकर सिंह,नीरज कुमार,राणाप्रताप सिंह,रामप्रताप सिंह,विनय यादव, आशुतोष सिंह,सुधीर शुक्ला शामिल रहे।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: