सगा छोटा भाई बना जान का दुश्मन, परिजनों के सामने ही बड़े भाई को उतरा मौत के घाट
The real younger brother became the enemy of life, the elder brother was put to death in front of the relatives

गाजीपुर समाचार (Ghazipur News): गाजीपुर जनपद के सुहवल थाना क्षेत्र में शनिवार की रात जमीन के बंटवारे में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी. मौके पर परिजन भी मौजूद थे. छोटे भाई ने परिजनों की मौजूदगी में ही लाठी से हमला कर अचेत कर दिया उसके बाद लोहे की रॉड से मरकर सर फोड़ दिया.
बचाने को दौड़े पिता को पीटा तो परिजनों पर भी बिगड़ गया। ग्रामीणों की सूचना पर सुहवल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। चिकित्सकों ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया।
ढढनी रणवीर राय निवासी बृजेश राय (45) और अनिल राय (43) दोनों सगे भाइयों के बीच पिछले कुछ दिनों से जमीन को लेकर विवाद था। छोटा भाई अनिल राय बंटवारे से खुश नहीं था और पिता रामप्रवेश राय पर बड़े भाई को बड़ा हिस्सा देने का आरोप लगाता था।
शनिवार को भी घर के बाहर पुश्तैनी जमीन को लेकर चर्चा करते हुए छोटा भाई अनिल राय आग बबूला हो गया। उसने पिता रामप्रवेश राय पर बेईमानी करके बृजेश को ज्यादा जमीन और रुपये देने की बात कही, बृजेश ने विरोध करते हुए नाराजगी जताई तो अनिल हमलावर हो गया। उसने लाठी लेकर बड़े भाई को पीटना शुरू कर दिया, जिससे वह लहुलुहान और अचेत होकर गिर पड़ा।
बीच बचाव में आए पिता पर भी कई प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद लोहे की राड से सिर में प्रहार तबतक किया जब तक मौत नहीं हो गई।
वारादात को अंजाम देकर हमलावर अनिल राय अपने एक साथी के साथ मौके से फरार हो गया। वहीं सूचना पर सुहवल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हालात देखा। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है।
पति की मौत के बाद मृतक की पत्नी पूनम राय ने देवर अनिल राय उर्फ सोनू समेत एक अन्य के खिलाफ नामजद तहरीर दी है, पुलिस ने हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद मृतक के घर के बाहर एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।
मृतक की पत्नी पूनम राय ने बताया कि उसके पति बृजेश राय और ससुर रामप्रवेश राय को अनिल राय हमेशा परेशान करता रहा है। वह जमीन को लेकर अक्सर विवाद करता था। 15 सितंबर 2021 की सुबह जमीन अपने नाम नही करने पर अपने पिता रामप्रवेश राय पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया साथ ही बीच बचाव में बृजेश राय से भी विवाद हो गया था। इससे पहले जनवरी में भी मारपीट की थी। घटना के बाद मृतक की पत्नी पूनम राय सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था ,वहीं इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा छाया है।