अपराधगाजीपुरताजातरीन

पुलिस पर फायरिंग कर भागे बदमाश, जबाबी फायरिंग में गोली मारकर पुलिस ने दोनों को पकड़ा

The miscreants ran away after firing on the police, in retaliatory firing caught both of them from the police

गाजीपुर (द सर्जिकल न्यूज़): बुधवार रात्रि में पुलिस द्वारा चेकिंग करते वक़्त बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. पुलिस टीम द्वारा फायरिंग करने से एक बदमाश को गोली लग गई और दोनों बदमाश पकड़े गये.

बता दें कि गाजीपुर एसपी रोहन पी बोत्रे द्वारा रात्रि में सघन चेकिंग का निर्देश दिया गया है. जिसके अनुपालन में जंगीपुर पुलिस यादव मोड़ पर बैरिकेटिंग करके चेकिंग कर रही थी.

इस दौरान अपाचे बाइक से आ रहे दो लोगों को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वह दोनों रुके नहीं बल्कि उन्होंने पुलिस पर फायरिंग भी कर दिया.

उनके द्वारा फायरिंग की गई गोली से कोई नुकसान तो नहीं हुआ अलबत्ता गोली जंगीपुर थानाध्यक्ष के मोबाइल वाहन के दाहिने तरफ गेट पर जाकर लगी और वहीं धंस गई.

जिसके बाद थानाध्यक्ष द्वारा गोली चलाने वाले बदमाशों का पीछा किया गया और तत्काल ही कण्ट्रोल रूम को सूचित किया गया. कण्ट्रोल रूम से आदेशित होने के बाद स्वाट टीम ने आलमपट्टी की तरफ जाकर घेराबंदी का प्रयास किया गया.

पुलिस टीम के तत्परता की वजह से घिर गये बदमाशों ने बघोल पुलिया के पास से दुसरी तरफ भागना चाह लेकिन उनकी बाइक गिर गई और वह पुलिस पर फायर कर पैदल ही भागने लगे.

पुलिस टीम के जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा तथा एक अन्य साथी को मौके से भागते समय पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया। घायल अभियुक्त को जिला सदर अस्पताल मे एडमिट कराया गया है।

पुलिस द्वारा दोनों बदमाशों का नाम संजीश उर्फ़ अन्नू और संदीप कुमार बताया गया है. दोनों के पास से एक पिस्टल, एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. घायल बदमाश संजीश उर्फ अन्नू के ऊपर गैंगेस्टर, रेप और चोरी के मुकदमे दर्ज है।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: