मुख्यमंत्री योगी की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबिल ने खुद को गोली से उड़ाया
कांस्टेबल मूल रूप से गोंडा का रहने वाला था और रविवार को उसे गोरखपुर सबइंस्पेक्टर की परीक्षा में शामिल होना था.

अपराध / लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी के सुरक्षा में तैनात रहने वाले एक सिपाही ने शनिवार को खुद गोली मारकर आत्महत्या कर लिया.
बताया जाता है कि सिपाही रविवार को सब इंस्पेक्टर की परीक्षा शामिल होने के लिए गोरखपुर जाना वाला था। इससे पहले उसने महानगर में राजकीय कॉलोनी के सरकारी आवास ने खुदकुशी कर ली।
मुल रूप से गोण्डा निवासी कांस्टेबल शेष कुमार सिंह (29) की मुख्सुयमंत्ररी योगी की सुरक्षा में ड्यूटी थी। वह महानगर के सरकारी कॉलोनी में भतीजे के साथ रह रहा था। शनिवार सुबह करीब 11.30 बजे शेष कुमार ने सर्विस रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
महानगर इंस्पेक्टर दिनेश मिश्रा ने बताया कि भतीजे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शेष कुमार के परिजनों को सूचना दी गयी है। उनके लखनऊ पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।