
रिपोर्ट-अमित उपाध्याय
गाज़ीपुर: गाजीपुर के करण्डा थाना अंतर्गत कुचौरा में रह रहे एक सुुुपरवाइजर को तमंचा टेस्टिंग के दौरान गोली चल गयी जिससे इंजीनियर घायल हो गया।
श्री साई कंस्ट्रक्शन कंपनी का सुपरवाइजर उपेन्द्र कुशवाहा को कुचौरा में कंपनी द्वारा बन रहे पानी टंकी के वुपर्विसिओं की जिम्मेदारी दी गयी है। उपेन्द्र कुशवाहा गोरखपुर का रहने वाला है और यहां कंपनी के निर्माण कार्य के सुपरविजन हेतू रूम किराए पर लेकर एक माह से रह रहा था।
मकान मालिक का बेटा अब्दुल रहमान उपेन्द्र को काटता दिखाने के लिये पहुँचा। उसी वक़्त टेस्टिंग करते वक़्त कट्टे से गोली चल गयी और उपेन्द्र कुशवाहा घायल हो गया। गोली जंघे में लग गयी थी। गोली की आवाज़ सुनकर लोग वहां पहुंचे और आनन-फानन में जिला चिकित्सालय ले गये जहाँ से उसे चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया।