अपराधगाजीपुरताजातरीनपूर्वांचल

प्रेस की आड़ मे गांजा का करोबार, पुलिस के चढ़े हत्थे

गाजीपुर: पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में नशीले तथा मादक पदार्थो की तस्करी पर रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत गहमर पुलिस एवं एस ओ जी टीम को व्यापक पैमाने पर गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है।

शनिवार की सुबह बिहार बार्डर कर्मनाशा नदी बैरियर पर गहमर प्रभारी एवं एस0ओ0जी0 प्रभारी मय टीम द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु पहुँचे । पुलिस टीम द्वारा आपस में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वार्ता की जा रही थी कि जनपद बक्सर बिहार राज्य की तरफ से एक चार पहिया बन्द वाहन आती हुयी दिखाई दी । जिस पर मोटे अक्षरों में प्रेस का बोर्ड लगा हुआ था।

अधिक संख्या में पुलिस बल को देखकर ड्राईवर द्वारा वाहन की रफ्तार को बढ़ा दिया गया। पुलिस को संदेह होते ही उक्त गाड़ी को पुल पर बैंरियर लगाकर रोक लिया गया तथा पुलिस टीम चारों तरफ से घेरकर खड़ी हो गयी. आवाज देने पर वाहन का गेट खोलकर 02 व्यक्ति बाहर आये जिन्हे पक़ड़ लिया गया.

नाम पता पूछते हुए तलाशी ली गयी तो ड्राइवर ने अपना नाम मोकीबुल हुसैन पुत्र अजीमुद्दीन हुसैन निवासी नगर मार्ग पो0 हौंली थाना हौंली जिला बरपेटा असम राज्य बताया तथा उसके कमर से पैंट के सहारे 01 अवैध तमंचा रखा हुआ मिला । दूसरे ने अपना नाम महिदुल इस्लाम पुत्र अयूब अली निवासी नगरझार थाना हौंली जिला बरपेटा असम बताया ।

दोनो ब्यक्तियों को असम राज्य का होने पर व वाहन पर प्रेस लिखा होने के कारण पुलिस टीम को शंका हुयी तो वाहन की तलाशी की जाने लगी । तलाशी लेने पर वाहन के आगे ड्राइवर के केबिन के पास 01 मीडिया माईक जिस पर न्यूज़ नार्थ ईस्ट लिखा हुआ मिला । जिसके उपरान्त वाहन के पिछले भाग की चेंकिग की गयी तो वाहन के अन्दर आयताकार में काफी बंन्डल पड़े हुए मिले,जो टेप से रैंपर किये गए थे ।

बंडलों को थोड़ा-थोड़ा काट के देखा गया तो गांजे की गंध आ रही थी,कुल 33 बंन्डल में 350 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। अभियुक्तो की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना गहमर पर मु0अ0सं0- 185/2022 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 8/20 एनडीपीएस एक्ट तथा मु0अ0सं0- 186/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया।

प्रेस वाले गंजा तस्कर

पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि यह गांजा हम लोग असम राज्य से लेकर आ रहे है जो रकीब डोमारी निवासी उदलपुरी जिला उदलपुरी द्वारा उपलब्ध कराया जाता है,तथा उ0प्र0 के विभिन्न जिलो में ऊंचे दामो पर सप्लाई किया जाता है । आज हम लोग इसको लेकर जनपद बलिया ले जा रहे है ।

गाड़ी व प्रेस आईडी,माइक के बारे में पूछताछ किया गया तो बताया कि यह गाड़ी हम लोगो को रकीब डोमारी ही उपलब्ध कराया था । हम लोग रास्ते भर चेंकिग के दौरान प्रेस बताकर निकल आते है।

गिरफ्तार करने वाली इस टीम में निरीक्षक विश्वनाथ यादव अति निरीक्षक थाना गहमर गाजीपुर ,उ0नि0 रामआसरे राय प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 त्रिवेणी प्रसाद तिवारी प्रभारी चौकी बारा थाना गहमर , उ0नि0 अश्वनी प्रताप सिंह थाना गहमर ,हे0का0 सुजीत कुमार सिंह , हे0 का0 आनील पटेल, का0 संजय कुमार, का0 संजय प्रसाद,का0 सतीश,का0 प्रमोद कुमार ,का0 विनोद कुमार गौड ,का0 प्रमोद कुमार, का0 रोहित यादव ,का0 शैलेश कुमार, का0 अनुज कुमार मौर्या, का0 हरिशंकर पटेल ,का0 रत्नेश कुमार थाना गहमर शामिल रहे।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: