
जमानिया (संदीप गुप्ता): जमानिया पुलिस ने एक टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
जमानिया पुलिस ने चेकिंग अभियान के अंतर्गत टॉप टेन अपराधी को पकड़ने के बाद पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम श्यामसुंदर उर्फ अलगू बिंद पुत्र राम अवध बिंद (36)बताया।
उक्त अभियुक्त के खिलाफ जमानिया थाने में गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट सहित कई अन्य मुक़दमे दर्ज हैं। उक्त अभियुक्त के पास से एक तमंचे सहित एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री राजीव कुमार सिंह, उ0नि0 संतोष कुमार, हे0 का0 बालेन्द्र कुमार, का0 प्रदीप कुमार, का0 बलवन्त सिंह, का0 रत्नेश कुमार, का0 गोविन्द निर्मल शामिल रहे।