अपराधगाजीपुरज़मानिया विकासखंडताजातरीन

पुलिस को नशेड़ियों का विरोध करना पड़ा महंगा,कई पुलिस कर्मियों को किये घायल

जमानिया: कोतवाली क्षेत्र के पांडेय मोड़ के पास बीते रविवार की रात पुलिस को नशेड़ियों का विरोध करना महंगा पड़ा। उन्होंने हमला बोल एक तरफ जहां कई पुलिस कर्मियों को घायल कर दिया।

वहीं पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हमले से बौखलाई खाकी ने तत्परता दिखाते हुए दो दर्जन से अधिक हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। संबंधित धाराओं में उनका चालान कर दिया। घायल पांच पुलिस कर्मियों का उपचार चल रहा है।

जानकारी अनुसार जमानिया कोतवाली के मोबाइल टीम के कांस्टेबल अंकित कुमार व कांस्टेबल प्रकाश रविवार के देर रात्रि करीब 12 बजे ड्यूटी के दौरान क्षेत्र में भ्रमणशील थे।

इसी दौरान इनकी नजर क्षेत्र के पांडेय मोड़ के पास गांजा और शराब का सेवन कर रहे चार-पांच लोगों पर पड़ी। पुलिस उनके पास पहुंची और ऐसा करने से मना किया। नशेड़ियों को पुलिस की यह बात ना गवार गुजरी।

फिर क्या था, उन्होंने बेल्चा आदि से पुलिस कर्मियों पर हमला बोलते हुए उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल कर्मियों की सूचना पर द्वितीय मोबाइल की टीम के साथ ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई।

उधर हमलावरों की तरफ से भी 40-50 की संख्या में महिला-पुरुष एकत्र हो गए। आक्रोशित लोगों ने हो-हल्ला करते हुए पुलिस पर हमला बोल दिया। पथराव कर पुलिस के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। हवा में लाठियां भांजकर पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ा।

इस हमला में आरक्षी अमरजीत यादव, रंजित कुमार, अंकित कुमार, राकेश सिंह एवं प्रकाश घायल हो गए। इसका उपचार पीएचसी जमानिया और सदर अस्पताल में चल रहा है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सम्पूर्णानंद राय ने बताया कि इस मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार लोगों में क्षेत्र के भैदपुर पांडेय मोड़ निवासी विरेन्द्र मुसहर, मोहन वर्मा, चन्दन वर्मा, सोहन वर्मा, संजय, मंगरु उर्फ अनिल, उपेन्द्र मुसहर, पारस, अजय, रमेश, शिवजी वर्मा, दासी हरिजन, बुल्लू, पिन्टू, सुरेश बनवासी, छोटू बिन्द, लालमनि, ज्ञानेन्द्र, हेमन्त कुमार, राजेश, मीरा, लक्ष्मीना, सावित्री वर्मा, रंजू, सीमा और सोनिया शामिल हैं। सभी अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में मेरे साथ उपनिरीक्षकों, पुलिस कर्मियों सहित कुल 28 लोग शामिल थे।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: