
गाजीपुर: दुल्लहपुर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि तीन भागने में सफल हो गए। उनके पास से तमंचा-कारतूस के साथ ही चोरी की छः बाइकें बरामद किया।
पुलिस आफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में मीडिया मुखातिब होते हुए पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि गिरफ्त में आए अभियुक्त शातिर वाहन चोर है। दुल्लहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह हमराहियों के साथ जलालाबाद चौक पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर पांच वाहन चोर भुड़कुड़ा की तरफ से रेवरिया होते हुए अमारी आ रहे हैं। इस पर रेवरिया पुल पर घेरेबंदी कर दी गई।
कुछ ही समय बाद दो बाइकों पर सवार पांच लोग आते दिखाई दिए। पास आने पर घेरेबंदी कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीन फरार हो गए। तलाशी लेने पर बिरनो थाना के अराजी इंलिश निवासी रामजी राजभर के पास से 12 बोर का एक तमंचा और एक कारतूस तथा शादियाबाद थाना के टड़वा टप्पा (सऊरी) निवासी नीरज यादव के पास 315 बोर का एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। अभियुक्तों के पास से दो और निशानदेही पर चोरी की छह बाइकें बरामद की गई।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग जौनपुर सहित अन्य जनपदों से बाइकों की चोरी करते थे। उसका फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बिक्री करते थे। चार बाइक वाराणसी और एक-एक जौनपुर तथा गाजीपुर से चुराया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार आजमगढ़ जिले के तरवां निवासी राजू यादव, शादियाबाद थाना हंसराजपुर निवासी आशीष राजभर और बिरनो के आगापुर तिवारीपुर निवासी मोनू यादव की तलाश की जा रही है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। संबंधित धाराओं में अभियुक्तों का चालान कर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक के साथ उपनिरीक्षक रामसजन यादव, उपनिरीक्षक सुरेंद्रनाथ, उपनिरीक्षक मनोज कुमार तिवारी, कांस्टेबल धनंजय सिंह, कां. संदीप कुमार, कां. राजेश कुमार, कां. रंजीत कुमार, कां. धीरज कुमार, कां. आशुतोष पटेल, कां. लालब्रत यादव और महिला कांस्टेबल रूबी तिवारी शामिल रही।
You must be logged in to post a comment.