
गज़ीपुर। कोतवाली सैदपुर, करंडा व स्वाट टीम ने बड़ी सफलता हासिल की ।बता दे कोतवाली अंतर्गत पियरी बजार में तरांव मोड़ के पास अंतर्जनपदीय अपराधी ऊदल बिन्द उर्फ रूदल बिन्द उर्फ विकास निवासी जमालपुर थाना कोतवाली जनपद गाज़ीपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
रूदल बिन्द सारनाथ ,सैदपुर और नन्दगज थाना का नामजद अभियुक्त है।जिसकी तलाश में पुलिस बहुत दिनों से पड़ी थी। बीते दिनों हुए देवचन्दपुर पेट्रोल पम्प हत्याकांड में यह मुख्य आरोपियों में शामिल था।
इस हत्याकांड में यह गोली चलाने वालों में शामिल था। अभियुक्त के पास से आलाकत्ल पिस्टल भी बरामद की गयी है।