
मोहम्मदाबाद: गाजीपुर जनपद के युसुफपुर ग्राम नवापुरा जमशेद पुत्र स्व सुल्तान अंसारी उम्र लगभग 36 वर्ष मजदूरी कर साईकिल से अपने घर आ रहा था।
उसी समय अज्ञात ट्रक ने तेज रफ़्तार से आते हुए युसुफपुर रेलवे स्टेशन के पास टक्कर मार दिया। जिससे साईकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। ट्रक ड्राईवर ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया।
सोलह गोवंश के साथ तस्कर गिरफ्तार
सूचना पाते ही कोतवाली मोहम्मदाबाद के पुलिस कर्मियों संग कोतवली प्रभारी शेष नाथ सिंह, एस एस आई देवेन्द्र सिंह यादव, चौकी प्रभारी संदीप दुबे कांस्टेबल चन्दन सिंह , सतेन्द्र कुमार ,रत्नेश, प्रशांत रोड मौके पर पहुच कर ट्रक को कोतवाली परिसर में लाए। वही ग्रामीणों को समझा कर शान्त कराये व राश्ते को खाली करवाये।