Qries
अपराधगाजीपुरताजातरीन

पुलिस की नाकामी? मुख्तार का ‘नन्हे’ बाहर

गाज़ीपुर: पुलिस को बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी गैंग के करीबी नन्हे खां के मामले में कोर्ट से मायूसी हाथ लगी है। कोर्ट ने उसकी जमानत अर्जी मंजूर कर ली और 36 घंटों के भीतर ही वह शनिवार को जेल से रिहा हो गया।

बता दें कि नन्हे के खिलाफ अवैध तरीके से पुल निर्माण करने का आरोप था जिसके बाद  पुल को ढहवा दिया गया था। उसके बाद FiR दर्ज होने के बाद नन्हे फरार था और उसपर 25 हजार रुपये की इनाम राशि भी घोषित थी।


यह भी पढ़ें: मुख्तार गैंग का करीबी वांक्षित 25000 का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार


आपको यह भी बता दें कि नन्हे खां को पुलिस ने वृहस्पतिवार को मोहम्मदाबाद सीओ विनय गौतम की अगुवाई में गिरफ्तार किया था। उसके पास से तमंचा बरामद करने का भी पुलिस ने आरोप लगाया था। नन्हे खां इस वक़्त प्रधान पति है इससे पहले वह महेन्द का ग्राम प्रधान रह चुका है।

Qries

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: