अपराधचंदौलीताजातरीन

मिस्त्री की निर्मम तरीके से हत्या, परिजनों ने रोड पर शव रखकर की गिरफ्तारी की मांग

चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में शुक्रवार की रात एक वेल्डिंग मिस्त्री की हाथ-पैर तोड़ और सिर कूचकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी।

हत्या से आक्रोशित व्यापारियों ने शनिवार की सुबह सकलडीहा-अमड़ा मार्ग पर शव रख दिया। सड़क जाम कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

जमानियां कस्बा निवासी हेशामुद्यीन उर्फ हेशाम अपनी ससुराल धीना थाना क्षेत्र के रैथा गांव में आकर बस गए थे। कमालपुर में सकलडीहा-अमड़ा रोड के किनारे डाक घर के पास कृषि उपकरण ट्रैक्टर ट्राली बनाते थे। रोज की तरह काम करके दुकान के बाहर शुक्रवार की रात मच्छरदानी लगाकर सो गए थे।

चंदौली मिस्त्री की हत्या

चार दिन पहले हशाम के छोटे बेटे मुस्ताक की गांव के एक लड़के के साथ मारपीट हो गई थी। आरोप है कि लड़के के परिजनों ने मुस्ताक को काफी मारा पीटा भी था। परिजनों ने बताया कि थाने जाने पर एकतरफा कार्रवाई में बेटे मुस्ताक को जेल भेज दिया गया।

परिजनों का आरोप है कि हमारी बात थाने पर नहीं सुनी गई। आरोप लगाया कि विरोधियों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। हशाम अपने बेटे को दो दिन पहले ही बेल पर रिहा कराकर लाए थे।

उनके तीन लड़के व दो लडकियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। बड़े लड़के की सात वर्ष पूर्व सड़क हादसे में मौत हो गई थी।

द सर्जिकल न्यूज़ डेस्क

ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- thesurgicalnews@gmail.com
Back to top button

Copyright || The Surgical News

%d bloggers like this: