
बाराचवर: करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के बखरीयाडीह बाँध से सोमवार के दिन सुबह आठ बजे चौकी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने लूट की गई मोबाइल के साथ आरोपी को बिना नंबर की घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरमाद कर सुसंगत धाराओं में कोर्ट भेज दिया ।
बीते शनिवार के दिन कृष्णमुरारी यादव निवासी मंगरौली जिला बलिया का मोबाइल करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के बखरीयाडीह गाव के पास बात करते समय पिछे से आकर छिन कर भग गये थे ।जिसकी लिखित सुचना करीमुद्दीनपुर थाने पर दी गयी थी ।
उसी के तहत चौकी प्रभारी भुपेन्द्र कुमार ने सर्वीलांस के जरीये सोमवार के दिन सुबह आठ बजे लक्ष्मीनरायण राय निवासी नेवादा को गिरफ्तार कर उसके पास से लुटी गयी मोबाइल और लुट मे प्रयुक्त बिना नंबर की मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया । और लुट का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट भेज दिया ।
इस संबंध मे थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर कृष्ण कुमार सिंह ने बताया की मोबाइल लुट का मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमे मोबाइल और लुट मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित आरोपी को गिरफ्तार कर सुसंगत घाराओ मे कोर्ट भेज दिया गया है ।